गाडरवारा पुलिस द्वारा एक अवैध 0.32 बोर देशी रिवाल्वर रखे आरोपी को किया गिरफ्तार ink press news

इमरान खान गाडरवारा

पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर नागेन्द्र पटेरिया द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आदर्श आचार संहिता के नियमानुसार पालन हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

घटनाक्रमः– इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 30/03/2024 को थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी एवं पुलिस टीम द्वारा रंगपंचमी कानून व्यवस्था कस्बा भ्रमण ड्यूटी के विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चीचली रेल्वे फाटक के पास गाडरवारा में मरघटा निवासी सोहेल खान अपने हाथ में देशी रिवॉल्वर लहरा रहा है,जिससे लोग भयभीत हो रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया । पूछताछ पर जिसने अपना नाम सोहेल उर्फ शोहेब उर्फ फग्गो पिता नईम उर्फ नहीम खान उम्र 21 वर्ष निवासी मरघटा मोहल्ला विवेकानंद वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का होना बताया । संदेही की समक्ष गवाहान सोहेल उर्फ शोहेब उर्फ फग्गो खान के कब्जे से एक अवैध 0.32 बोर देशी रिवाल्वर कीमती करीबन 10,000 रुपए जप्त कर कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी को समक्ष गवाहान विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना गाडरवारा में आयुध अधिनियम की संगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पूर्व आपराधिक रिकार्ड-: अवैध फायर आर्म्स रखे आरोपी सोहेल उर्फ शोहेब उर्फ फग्गो पिता नईम उर्फ नहीम खान उम्र 21 वर्ष निवासी मरघटा मोहल्ला विवेकानंद वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर,क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है । जिसके विरूद्ध थाना गाडरवारा में आमजन के साथ गंदी गालियाँ देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने,घर में घुसकर चोरी करने,अवैध शराब रखने एवं अवैध हथियार रखने के कुल 09 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है ।

आरोपीः– सोहेल उर्फ शोहेब उर्फ फग्गो पिता नईम उर्फ नहीम खान उम्र 21 वर्ष निवासी मरघटा मोहल्ला विवेकानंद वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर

जप्तीः– एक अवैध 0.32 बोर देशी रिवाल्वर कीमती करीबन 10,000 रुपए आरोपीगण की गिरफ्तारी एवं जप्ती कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिका

विशेष योगदानः– एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ,वरिष्ठ आरक्षक चेतन,वरिष्ठ आरक्षक कमलेश,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी,आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!