कुख्यात तस्कर लगा थाना गाडरवारा पुलिस के हाथ ink press news

इमरान खान गाडरवारा

         पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार के मार्गदर्शन में एवं  पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  नागेन्द्र पटेरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा  रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में थाना गाडरवारा एवं थाना सुआतला के अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विभिन्न अपराधों में आरोपी तस्कर पंकज पिता सीताचरण शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी नर्मदा कॉलोनी गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

घटना का विवरणः-

        उल्लेखनीय है कि दिनांक 29/03/2024 को थाना गाडरवारा की पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग दौरान सोनी वेयर हाउस के पास साईखेड़ा रोड गाडरवारा में दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकल पर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे । संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण माँगीलाल उर्फ विकास तवर पिता चंपालाल तवर उम्र 32 वर्ष निवासी बोरदाश्री थाना भोजपुर जिला राजगढ़ एवं मुकेश तवर पिता राधाकिशन तवर उम्र 23 वर्ष निवासी मोईकला कोहड़ीझर थाना बालथा जिला झालावाड़ राजस्थान को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उनके कब्जे से 08 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक,दो मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल कुल कीमती करीबन 1,21,000 रूपये है जप्त की जाकर उक्त आरोपीगण को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारीः

        दौरान प्रकरण की विवेचना के उक्त आरोपीगण से प्रकरण में जप्तशुदा अवैध मादक पादर्थ के संबंध में पूछताछ की गई । गिरफ्तारशुदा आरोपी माँगीलाल उर्फ विकास तवर पिता चंपालाल तवर उम्र 32 वर्ष निवासी बोरदाश्री थाना भोजपुर जिला राजगढ़ ने उक्त स्मैक कुछ दिन पूर्व गिरीराज पिता रामलाल निवासी सुंदरपुरा देवझिरी राजगढ़ से खरीदकर गाडरवारा में पंकज शर्मा निवासी गाडरवारा को बेचने के लिये लाना बताया । जिसके उपराँत प्रकरण के आरोपी के लगातार प्रयास जारी थे । दिनांक 31/03/2024 को आरोपी पंकज पिता सीताचरण शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी नर्मदा कॉलोनी गाडरवारा को गिरफ्तार किया गया ।

पूर्व आपराधिक रिकार्डः-

        ज्ञात हो कि प्रकरण के आरोपी पंकज पिता सीताचरण शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी नर्मदा कॉलोनी गाडरवारा के विरूद्ध थाना गाडरवारा में आमजनों के साथ गंदी गालियाँ देकर जान से मारने की धमकी देने,बुरी नियत से छेड़छाड़ करने के अपराध पंजीबद्ध है तथा वर्ष 2022 में थाना सुआतला पुलिस द्वारा आरोपी को अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे पकड़ा जिसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

मादक पदार्थ स्मैक के तस्कर गिरफ्तारी में इनकी रही विशेष भूमिकाः-

        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी,वरिष्ठ आरक्षक राकेश झा,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी,आरक्षक सुजीत बागरी की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!