MP News: कमलनाथ- छिंदवाड़ा मेरी कर्मभूमि, भाजपा का आक्रमण नकारात्मक राजनीति का प्रतिनिधित्व ink press news

लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा पूर्व सीएम कमलनाथ को छिंदवाड़ा में निशाना बना रही है। कमलनाथ ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है, कहते हुए कि भाजपा छिंदवाड़ा को रणभूमि बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इसे नकारा और जनता को उनके अपार सेवाओं को स्मरण कराया।

छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को है। कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा की तरफ से विवेक बंटी साहू प्रत्याशी हैं।यह चुनाव छिंदवाड़ा के राजनीतिक माहौल में उत्साह और चुनौतीयों से भरा है। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके के भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने सत्तारूढ़ दल पर बड़ा हमला बोला।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं। छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है। उन्होंने लिखा कि भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!