Railway News: चैत्र नवरात्रि में मैहर यात्रियों के लिए 15 ट्रेनों का संचालन बदला गया।

Railway News: मध्य प्रदेश के मैहर में चैत्र नवरात्रि मेले के अवसर पर रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15 गाड़ियों का 5 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर किया जाएगा।चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। मैहर में स्थित मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर में भी चैत्र नवरात्रि के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां प्रतिदिन करीब दो लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसलिए वहां सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम कर लिए गए हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर मां के गर्भगृह तक करीब 1 हजार पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15 गाड़ियों का 5 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर किया जाएगा। ये 15 जोड़ी ट्रेनें 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 5-5 मिनट तक मैहर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी और फिर आगे रवाना होंगी। इससे मैहर आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। जिसकी जानकारी सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने दी है।इन ट्रेनों का ठहराव:11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस11045/11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस15267/15268 रक्सौल-एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस17610/17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस22103/22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!