शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर नागेन्द्र पटेरिया द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आदर्श आचार संहिता के नियमानुसार पालन हेतु अवैध शराब के विनिर्माण,परिवहन,संधारण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं । इसी तारतम्य में इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई ।
अवैध शराब की सूचना हेतु सक्रिय किए गए है मुखबिर:- दिनांक 02/04/2024 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रेशम केन्द्र के पास गाडरवारा-पिपरिया स्टेट हाईवे पर एक व्यक्ति अत्याधिक मात्रा में अवैध शराब विक्रय करने के उद्देश्य से ग्राहकों का इंतजार कर रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखे संदेही को गिरफ्त में लिया । जिसने अपना नाम अरूण पिता बुद्धा उर्फ राजाराम कुचबंदिया उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का होना बताया।
भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त:-जिसके कब्जे से कुल 6 कार्टून में रखी 300 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 39,000 रूपये समक्ष गवाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई । मौके पर आरोपी अरूण पिता बुद्धा उर्फ राजाराम कुचबंदिया उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार कर थाना गाडरवारा में आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पूर्व आपराधिक रिकार्ड-: ज्ञात हो कि प्रकरण के आरोपी अरूण पिता बुद्धा उर्फ राजाराम कुचबंदिया उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा वर्ष 2021 में भी भारी मात्रा में अवैध शराब रखे गिरफ्तार किया था । तत्समय आरोपी के कब्जे से अवैध 65 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की जाकर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।
आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिका:-
विशेष योगदानः– भारी मात्रा में अवैध शराब की जप्ती में उप निरीक्षक अभिषेक पटेल,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी,वरिष्ठ आरक्षक चेतन संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे,प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,वरिष्ठ आरक्षक कमलेश,वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,आरक्षक शिवम,आरक्षक हरिशंकर,आरक्षक सुधांशु,आरक्षक हेमराज की सराहनीय भूमिका रही ।