स्वतंत्र, निष्पक्ष, और पारदर्शी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के महत्वपूर्ण दौर में, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में, जिले में वाहनों की जांच की जा रही है। गोटेगांव क्षेत्र के अंतर्गत खापा (मुंगवानी) में बनाई गई एसएसटी चेक पोस्ट पर, गुरुवार 4 अप्रैल 2024 को, एमपी 49 सी 5299 वाहन क्रमांक के अंतर्गत श्री आकाश जैन निवासी करेली से 3,28,920 रुपये नगद राशि जब्त की गई। उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला, जिसके कारण जब्ती की कार्रवाई की गई।