चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर नव वर्ष समारोह आयोजित हुआ ink press news

दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल गाडरवारा में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि विक्रम संवत 2081 के शुभारंभ गुड़ी पड़वा एवं चेट्री चंड के अवसर पर स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है की दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल गाडरवारा द्वारा भारतीय संस्कृति, पर्व एवं त्योहारों पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को अपनी संस्कृति के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जाता है। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था की चेयरमैन श्रीमती राखी राजपूत, डायरेक्टर ठा. प्रशांत सिंह राजपूत, प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी नंदी, कोऑर्डिनेटर सुश्री अंकिता कौरव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर जगतजननी मां दुर्गा का पूजन एवं आरती की गई और उपस्थित शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं एवं अतिथियों को नव वर्ष विक्रम संवत 2081 की शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके पश्चात संस्था की शिक्षिका सुश्री दीप्ति मेहरा द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नव वर्ष क्यों मनाया जाता है विषय पर वक्तव्य दिया

इसके पश्चात कक्षा द्वितीय के छात्र धैर्य प्रताप सिंह राजपूत द्वारा देवी स्तुति का पाठ किया, इसके पश्चात कक्षा छटवीं की कु. रियांशी राजपूत एवं कु. वेदिका कौरव द्वारा जय माय भवानी गीत पर मनभावन नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की श्रंखला में अगली प्रस्तुति कक्षा छटवीं के छात्र शौर्य प्रताप सिंह राजपूत ने चैत महीना आया है घर घर भगवा लहराया है गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद अगली प्रस्तुति कक्षा द्वितीय से निकिता नोरिया कक्षा तृतीय से कु. तनवी नंदी, कु. भावनी पालीवाल, अर्णव पटेल कक्षा चतुर्थ से प्रणय हेमवानी, कु. धारा कलवानी, अव्यान कलवानी, पवित्र सोनी द्वारा मां दुर्गा द्वारा महिषासुर वध पर मनमोहक नृत्य नाटिका का मंचन किया

जिसके माध्यम से हम नवरात्रि क्यों मनाते हैं का विस्तृत वर्णन किया गया। कार्यक्रम के अंत में गुड़ी पड़वा गीत पर कक्षा तृतीय से कु. शुभी पांडे, कु. काशवी पंड्या कक्षा चतुर्थ से कु. वैभवी राजपूत, कु. महिमा राजपूत, कक्षा पंचम से कु. आरोही गुप्ता ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मंच संचालन संस्था की शिक्षिका श्रीमती कल्पना पटेल द्वारा किया गया।कार्यक्रम के समापन पर संस्था की कोऑर्डिनेटर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, छात्र छात्राओं एवं शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में संस्था से सुश्री आयुषी कौरव, सुश्री सृष्टि वर्मा, सुश्री दीप्ति मेहरा, सुश्री आरती तिवारी, सुश्री पूजा पचौरी, श्रीमती प्रियंका छीपा, श्रीमती नैंसी सोनी, सुश्री मनीषा सोनी, सुश्री वंशिका कौरव और संस्था के सहयोगी स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!