जबलपुर/ मध्यप्रदेश: मुफ्ती ए आज़म मध्यप्रदेश हज़रत मौलाना डॉक्टर मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी ने आज चाँद देखने के बावजूद इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रमजान के 29वें रोजे को नहीं नजर आने के कारण आगामी 11 अप्रैल को ईद उल फित्र मनाने की घोषणा की।
मौलाना साहब ने बताया कि ईदगाह कला रानीताल में प्रातः 10:30 बजे ईद की नमाज का आयोजन किया जाएगा। नमाज का आयोजन नायबे मुफ़्ती ए आज़म मध्यप्रदेश सूफी जियाऊल हक़ कादरी बुरहानी द्वारा किया जाएगा।आम लोगों से ईदगाह नमाज के लिए आधे घंटे पहले पहुंचने की अपील की गई है।