पेंशनरो द्वारा दिनांक 13 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को सुंदरकांड पाठ कृषि उपज मंडी स्थित हनुमान मंदिर में शाम 4:30 बजे किया गया l सर्वप्रथम भगवान श्री राम एवं हनुमान जी का पूजन अर्चन कर पाठ का प्रारंभ किया गया l पाठ के आयोजन में मंडी कर्मचारियों द्वारा भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया l
आयोजन में सर्वश्री महेश नेमा पी एस कौरव ऍम एस रघुवंशी रमेश शर्मा पी एस तिवारी एम एल आरसे ए के दुबे श्रीमती आशा शर्मा देवेंद्र प्रसाद चौक से राम सिंह कौरव लालसिंह कौरव राजेश यादव हरि विष्णु नेमा एस बी पटेल गुलाब राव कलंबे सुरेश चंद दुबे जमना प्रसाद सोनी शिव कुमार गुप्ता चंद्रशेखर पाराशर जगदीश दुबे हेमराज पाठक प्रकाश चंद्र दुबे विनीत सराठे संतोष कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे हैंl