मनीष शर्मा “आचार्य” पदवी से सम्मानित Ink Press News

बच्चों खासकर गरीब तबके के में भारतीय संस्कृति, नैतिक शिक्षा तथा गुणों के संवर्धन के लगातार प्रयास हेतु शहर के मनीष शर्मा, प्रदेश संयोजक नागरिक उपभोक्ता मंच तथा प्रदेश अध्यक्ष आरटीआई विंग आप को दिल्ली की मान्यता प्राप्त संस्थान परिर्वतन द्वारा संचालित मिशन भारत माता बाल संस्कार शाला योजना के अंतर्गत कार्यों हेतु “आचार्य” पदवी से सम्मानित किया गया है।

मनीष शर्मा विगत कुछ वर्षों से शहर की बस्तियों में जाकर गरीब तबके के छोटे बच्चों में संस्कारो तथा शिक्षा का निशुल्क प्रचार कर रहे हैं। सभी शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!