अनोखी शिक्षा पद्धति का इकलौता संस्थान ग्लोटच अकादमी ink press News

अबेकस एवं मानसिक गणना आधारित दुनिया की अनोखी शिक्षा पद्धति यूसीमास की जिले की अग्रणी संस्था ग्लोटच अकादमी जो वर्ष 2008 से ऊर्जा नगरी गाडरवारा में संचालित है।संस्था के संचालक नवीन सोनाली चौबे के अनुसार सन 2008 से निरंतर गाडरवारा के परिश्रमी बच्चे और लगन शील पालकों के अनवरत सहयोग से इस संस्था ने यूसीमास की राज्य स्तरीय,राष्ट्रीय स्तर पर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार प्रतिवर्ष जीते हैं।

साथ ही अभी तक सैकड़ों बच्चे यूसीमास कोर्स की स्नातक उपाधि प्राप्त कर अपने अपने क्षेत्र में अपनी विशिष्ट प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।वर्ष 2018 में अहमदाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में संस्था के द्वारा 5 बच्चों को सर्वोच्च रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज कराया है एवं वर्ष 2020 में ऑन लाइन प्रतियोगिता में नगर के 22 बच्चों ने ब्रिटेन की वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी अपनी विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

वर्ष 2024 में 27 अप्रैल को इंदौर में आयोजित होने वाली यूसीमास राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संस्था के 62 प्रशिक्षित बच्चे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करेंगे।उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली 118 देशों की यूसीमास अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु भी चयन इसी प्रतियोगिता द्वारा किया जाना है।

नगर के बच्चे भाग लेंगे यूसीमास गणित के महाकुंभ में

यूसीमास मध्य प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली मेंटल एवं अर्थमैटिक अबेकस की 19 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 एवं 28 अप्रैल 2024 को इंदौर में आयोजित होगी।जिले की अग्रणी ग्लोटच अकादमी से 62 बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस प्रतियोगिता में 5 से 13 आयु वर्ग के मध्य प्रदेश के यूसी मास विद्यार्थियों को 8 मिनट में गणित के 200 सवाल जिसमें जोड़ना घटाना गुणा एवं भाग के से जटिल प्रश्नों को लिखित में हल करने का लक्ष्य दिया जाएगा।

प्रतियोगिता सुबह 8:30 से आरंभ होकर दोपहर 2:30 बजे तक 5 चक्रों में आयोजित होगी। प्रत्येक चक्र में 800 विद्यार्थी शामिल होंगे जिसमें गाडरवारा नगर के बच्चों का समय दोपहर 12:30 बजे है। 27 अप्रैल को रात्रि में ही पालकों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा एवं यूसी मास की वेबसाइट से रिजल्ट की घोषणा होगी। विजेता एवं मेरिट प्राप्त बच्चों को 28अप्रैल को लाभ मंडपम इंदौर में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी संस्था के 6 विद्यार्थियों को 3 वर्षीय पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न करने पर यू सी मास की स्नातक की उपाधि भी प्रदान की जाएगी ये विद्यार्थी है।

आरव बोहरे,शुभ चौधरी, श्रेष्ठ नगरिया, उन्नति जाटव,आगम गोलछा पार्थ खरीकघरे।

यू सी मास राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नगर के प्रतिभागी बच्चों के नाम इस प्रकार हैं।आरव बोहरे,आरव खरे,आरव माने, अभय साहू, आदित्य कौरव,अलीशा अग्रवाल,अंश कौरव, अराध्या साहू, आरूषि माने,अथर्व खरे, डेविड राज पुरोहित,देव मोकलकर, देवांश ढीमोले,दिवाकर जाटव ,हंसिका साहू ,हर्षित साहू ,कार्तिक साहू, कृतज्ञ रघुवंशी, लक्ष्य परचानी, मोनीश कौरव, नमामि कौरव, नव्या कौरव ,नायरा परचाणी,

ओजश्व गोस्वामी, पलक प्रजापति, प्रबल तिवारी ,प्रकृति कौरव, प्रबल तिवारी, रचना माने राघव दुबे ,राशि कौरव, साक्षी सिंह ,समृद्धि मिढोतिया सांख्य मिश्रा, संस्कार ढीमोले, शरद कौरव, शाश्वत मिश्रा, शिवांश झरिया, सृष्टि कौरव उन्नति जाटव, उत्कर्ष ढीमोले, वैष्णवी कौरव ,वेदांत ढीमोले,विनायक पटेल, प्रथम धाकड़, शुभ चौधरी ,आभास पाराशर, आगम गोलछा ,अभियांश राजपूत, अंशुमान राजपूत, हार्दिक बघेल, हर्ष गोलछा, जैनम लुनावत, मान्यता कौरव, नितिशा लूनावत मोइज उल इस्लाम, पार्थ खरीकघरे ,रियांश नेमा ,समर्थ नेमा ,श्रेष्ठ नगरिया, वेदिका जाटव, योग कौरव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!