पृथक महाकौशल राज्य मोर्चा का पुर्नगठन – बैठक Ink Press News

घण्टाघर स्थित कॉफी हाउस में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें पृथक महाकौशल राज्य मोर्चा की कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया तथा आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया ।

मनीष शर्मा, संयोजक मोर्चा ने बताया कि पृथक महाकौशल राज्य के स्थापना के संदर्भ में पूर्व में चले आ रहे आन्दोलन को दिशा एवं शक्ति प्रदान करने हेतु जबलपुर संभाग के अन्य जिलों के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाईन मीटिंग कर तथा कॉफी हाउस में संस्थाओं के पदाधिकारियों से मीटिंग कर राज्य की स्थापना के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया।

मनीष शर्मा ने बताया सर्वसम्मति से निम्न व्यक्तियों को मोर्चे में पद प्रदान किये गयेः-1. सीनियर सिटीजन विंग प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द्रा2. स्टूडेन्ट प्रदेश विंग अध्यक्ष गोपाल पाराशर3. व्यापारी विंग प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल सक्सेना4. एडवोकेट विंग प्रदेश अध्यक्ष जानकी प्रजापतिइसके अतिरिक्त सोशल मीडिया इंचार्ज मयंक राज तथा अंकित गोस्वामी ।जबलपुर जिला अध्यक्ष राकेश चक्रवर्ती, नरसिंहपुर अध्यक्ष- पवन कुमार कौरव, बालाघाट अध्यक्ष रजनीश नायडू, मण्डला अध्यक्ष- पंकज सोनी, सिवनी अध्यक्ष संत कुमार जंगेल, सिहोरा अध्यक्ष- श्री रणधीर राय की नियुक्ति पर सर्वसम्मति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!