हीरा ज्वेलर्स गाडरवारा मे आयकर विभाग की दबिश Ink Press News

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में एक सराफा व्यापारी के शोरूम में आयकर विभाग की 20 सदस्य की टीम ने दविश दी और जांच शुरू कर दी, फिलहाल टीम शोरूम में दस्तावेज खंगाल रही है।जानकारी के अनुसार गाडरवारा के बड़ा सराफा बाजार स्थित पुरानी गल्ला मंडी में हीरा ज्वेलर्स शोरूम में आयकर विभाग की 20 सदस्यों की टीम ने शोरूम में अचानक छापा मारा है।

आईटी टीम ने दुकान संचालक जिनेश जैन व शोरूम कर्मचारियों के मोबाइल अपने पास जमा कर लिए हैं। आईटी टीम शोरूम में दस्तावेज खंगाल रही है।शोरूम संचालक की आज शादी की सालगिरह थी और वे एक नवनिर्मित होटल के उदघाटन में गए हुए थे

इसी बीच आईटी व्यवसायी के प्रतिष्ठान में पहुंची और रेड कर दी गाडरवारा के प्रतिष्ठित शोरूम हीरा ज्वेलर्स के संचालक जिनेश जैन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं नगर पालिका में एक पार्षद के रूप में जनप्रतिनिधि भी हैं साथ ही कांग्रेस के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!