व्यापम जैसे घोटाले से सरकारों ने सीख नही ली देश में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ जारी है उक्त आरोप लगाते हुए मनीष शर्मा संयोजक नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने बताया की प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के पटना तथा राजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर में neet के पेपर आउट करने की घटनाएं सामने आई है।मनीष शर्मा ने बताया की संपूर्ण मामले में एग्जाम लेने वाली नैशनल टेस्ट एजैंसी ने आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया है, केंद्र सरकार को ईमेल कर घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।