गाडरवारा/ दिनाँक 6 मई 2024 को गाडरवारा के ताजुल औलिया बाबे रज़ा मदरसा में आज हुज़ूर ताजुल औलिया र. अ. नागपुरी की 26वीं की फातिहा के अवसर पर बड़ी संख्या में धार्मिक श्रद्धालु एकत्रित हुए।
यह कार्यक्रम धार्मिक विचारों और श्रद्धा के माहौल में सम्पन्न हुआ।इस फातिहा में शरीक हुए लोगों ने ताजुल औलिया की शिक्षाओं को याद किया और उनके नाम से विशेष दुआ की। मदरसे में आयोजित कार्यक्रम में ताजुल औलिया बाबे रज़ा मदरसे के संचालक धार्मिक गुरु हाफ़िज़ ज़ुबैर आलम साहब ने लोगों को ताजुल औलिया की आध्यात्मिकता और सेवा के कार्यों के बारे में बताया।
इस अवसर पर मदरसे के बच्चों ने कुरान की तिलावत की और हुज़ूर पाक की शान मे नातेपाक पढ़ी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर ताजुल औलिया के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और उनके योगदान को सराहा फातिहा के बाद सभी लोगो को लंगर खिलाया गया।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2024/05/Picsart_24-05-07_11-30-34-110-1024x568.jpg)
कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सफल रहा और लोगों ने इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से एकता और सद्भावना का संदेश दिया।
इस अवसर पर ताजुल औलिया बाबे रज़ा मदरसे के बानी व संचालक हाफ़िज़ ज़ुबैर आलम और भी धर्मगुरु के साथ जामा मस्जिद प्रबंधक कमेटी सदर अबरार खान, मस्जिद पूर्व सदर मेहमूद पहलवान, हाजी सैयद क़ासिम अली, हाजी हसीब खान, सैयद नायाब अली, हसनी हुसैन सोसाइटी गाडरवारा अध्यक्ष राज ताजी, शाहनवाज़ ताजी, पत्रकार इमरान ताजी, एहफ़ाज़ ताजी, शेख सलमान, अफ़ज़ल खान नौशाद अशरफी आदि मौजूद रहे.