जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही
कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 958 वें सप्ताह का पौधारोपण नर्मदा कालोनी स्थित
सरस्वती शिशु उच्च माध्य.विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें – चिरंजीव आदित्य बड़कुर, चिरंजीव शौर्य नीरस
के जन्म दिवस के अवसर पर एवं श्रीमती अमिता प्रशांत जी शर्मा, श्रीमती किरण सुरेंद्र जी साहू, श्रीमती मधुलिका राधारमण जी राय, श्रीमती वैशाली राजेश जी राय, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी मुकेश जी साहू की शादी की सालगिरह पर पौधा रोपित हुआ।
डा. श्री शिवप्रकाश जी कुरचानियाँ की प्रथम पुण्यतिथि पर एवं स्व.श्री ओंकार प्रसाद जी साहू की पुण्य स्मृति में पौधा रोपित हुआ। पौधारोपण करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दी । डा.कुरचानियाँ जी को लोगों ने अपने उदबोधन मे मधुर यादों व संस्मरणों के माध्यम से जोड़ा व सभी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर कदम से अजय खत्री, डा. स्वाति कुरचानिया, जुझारसिह कौरव, जयमोहन शर्मा, मनोज द्ववेदी, नारायण सोनी, सुरेन्द्र पटैल, नीलेश साहू साथियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही ।