गाडरवारा में हत्या का सनसनीखेज मामला

पुलिस कर रही जांच

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में मंगलवार देर रात एक 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार गाडरवारा में राजेंद्र मेडिकल आईसीआई बैंक के सामने भूरा उर्फ अभिषेक कौरव (22) निवासी केकरा घायल अवस्था में पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गाडरवारा पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती किया।

जहां 22 उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।गाडरवारा पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि युवक के ऊपर धारदार हथियार से कई वार किए गए, जिससे उसकी आंतें भी बाहर आ गई हैं। युवक आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता था।

गांव के लोगों ने बताया कि युवक के घर कई बदमाशों का आना जाना लगा रहता था।एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया कि अभी कुछ तथ्य सामने नहीं आए हैं। अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है, पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!