सीबीआई जांच सरगना की व्यापम में भी भूमिका व्यापम घोटाले की पुनः जांच हो

मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाला की जॉच माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई द्वारा की गई थी इसकी जिम्मेदारी सीबीआई द्वारा इंस्पेक्टर राहुल राज को सुपुर्द की थी परंतु राहुल राज द्वारा भारी मात्रा में रिश्वतखोरी कर अपात्र कॉलेजों को पात्र घोषित कर दिया उपरोक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने बताया की विश्वास सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर यह गंभीर खुलासा हुआ है

कि इसी राहुल राज को व्यापम घोटाले में भी कई महत्पूर्ण जिम्मेदारियां दी गई थी।मनीष शर्मा प्रांतीय संयोजक नागरिक उपभोक्ता मंच तथा प्रदेश अध्यक्ष आरटीआई विंग आप ने बताया की व्यापम घोटाला जगजाहिर है किस प्रकार से मामले में बड़े दोषियों को बचाया गया किस तरह से 56 संदिग्ध मौत को सीबीआई द्वारा क्लीन चिट दी गई परंतु अब इस खुलासे के बाद व्यापम जांच भी संदिग्ध हो गई है

जिसमें राहुल राज का इनवॉल्वमेंट रहा है।हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश को पत्र याचिका भेजी उपभोक्ता मंच के प्रफुल्ल सक्सेना, राकेश चक्रवर्ती, पवन कौरव, अरविंद स्थापक, तरुण सेन, मयंक राज, अंकित गोस्वामी, सज्जाद अली, इमरान खान, विनोद पांडे आदि सदस्यो ने एक पत्र याचिका मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति मुख्य न्यायाधीश को भेजकर व्यापम घोटाले की जांच पुनः नए सिरे से शुरू करने का अग्रह किया है

विशेष तौर पर नर्सिंग कॉलेज घोटाले के आरोपी सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज तथा उनकी टीम द्वारा की गई जांचों को शामिल किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!