पार्यावरण सरंक्षण तथा समाजिक सेवा के क्षैत्र में शहर के जाने पहचाने मनीष शर्मा प्रदेश संयोजक नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, प्रदेश अध्यक्ष आरटीआई विंग आप को दिल्ली की स्टार्टअप इंडिया फाउंडेशन द्वारा ” राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न 2024″ पुरुस्कार से सम्मानित किया है ।
मनीष शर्मा विगत 15 वर्षो से लगातार डॉक्टर पी जी नाजपांडे जी के साथ मिलकर शहर, प्रदेश हित में आवाज़ बुलंद कर रहे हैं, सिलिंग पीड़ित किसानों के मुद्दे पर 2 बार जेल यात्रा, निजी स्कूलों की मनमानियों पर 2009 से लगातर आवाज़ उठाई, नर्सिंग कालेज घोटाले में नर्सिंग स्टूडेंट छात्र संगठन के साथ आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई आदि अनेकों धरना प्रदर्शन, ज्ञापन, विभिन्न न्यायालयों में जनहित याचिका दायर कर निस्वार्थ सेवा कार्य किया।