पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर नगर की आनंद विहार कॉलोनी गाडरवारा में साहू युवा संगठन, आर्ट ऑफ लिविंग व रोटरी क्लब परिवार के द्वारा छायादार व फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया!सभी ने इन्हें पौधों से वृक्ष बनने तक का संकल्प लिया! कार्यक्रम में सर्वप्रथम पौधों को मंत्र उच्चारण के साथ पूजन करके रक्षा सूत्र बांधकर रोपित किया गया! साहू युवा संगठन सदस्य श्री नीलेश साहू द्वारा पौधों के महत्व को बताते हुए, सभी से इस बरसात में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का निवेदन किया! आर्ट ऑफ़ लिविंग शिक्षक रमाकांत गुप्ता जी ने सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए,पौधारोपण से पर्यावरण स्वच्छ रहता है की जानकारी दी!
रोटरी क्लब अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने तापमान को कम करने के लिए वृक्षारोपण करने के लिए जोर दिया! इसी क्रम में मनोज वसा जी द्वारा पर्यावरण के महत्व को बताया गया व सुरेंद्र साहू जी ने उपस्थित सभी सदस्यों का रोटरी क्लब,आर्ट ऑफ़ लिविंग व साहू समाज की ओर से आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रमाकांत गुप्ता,सुनील श्रीवास्तव,अशोक राजपूत, मनोज वसा,सुरेंद्र साहू, विनोद दूगड़, संजय पटेल, नीलेश साहू,प्रतीक साहू, रोशन साहू, मुकेश पटेल, श्रीमति रितु साहू,स्नेह साहू व समाजसेवी संस्थाएं के सदस्य व संस्था प्रमुख उपस्थित रहे! उपरोक्त जानकारी क्लब मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दी गई!