ए हज को जाने वालो, मदीने वालो से मेरा सलाम कहना,
मुस्लिम समुदाय मे हज को बहुत ही मुबारक़ और एहम माना जाता है को मुस्लिम समुदाय मे पाँच फर्ज़ मे से एक फर्ज़ है हज यात्रा के लिए जबलपुर से अंतिम जत्था गुरुवार को डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ. जबलपुर से जनाब ताज मोहम्मद व उनकी एहलिया शबाना खान जत्थे में शामिल हैं. ये 6 जून कोजबलपुर से दिल्ली और दिल्ली से जद्दा के लिए उड़ान भरेंगे आजमीने हज को पहुंचाने के लिए रिश्तेदार व दोस्त बड़ी संख्या में डुमना एयरपोर्ट पहुंचे सभी हज ज़ायरीनों को लोगो ने ज़ोर शोर से इस्तक़बाल स्वागत किया।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2024/06/IMG20240606111602-1024x458.jpg)
देश की तरक्की व भाईचारा खुशहाली के लिए दुआ मांगने की इल्तजा की इस मौके पर हाजियो के दोस्त एहबाब रिश्तेदारों के साथ वरिष्ठ पत्रकार अफ़रोज़ खान, शाहबाज़ खान, साहिल खान, खलील खान (बाबाभाई) जमील खान, अनीस ताजी, राज ताजी, पत्रकार सूफ़ी इमरान ताजी, आतिफ़, आबिद, अक़ताब आदि मौजूद रहे।