सैयद लकी अली बने हसनी हुसैनी सोसाइटी गाडरवारा के नये सदर

गाडरवारा की प्रतिष्ठित हसनी हुसैनी सोसाइटी ने सैयद लकी अली को अपना नया सदर चुना है। उनके इस पद पर आने से सोसाइटी को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। गाडरवारा हसनी हुसैनी सोसाइटी की वार्षिक बैठक में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसमें सैयद लकी अली को सोसाइटी का नया सदर चुना गया।

सैयद लकी अली को सर्वसम्मति से चुने जाने पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया और उनसे सोसाइटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की अपेक्षा की। इस अवसर पर सैयद लकी अली ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए बहुत ही गर्व का विषय है। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का वादा करता हूँ।”

उन्होंने आगे कहा कि सोसाइटी के कार्यों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। हसनी हुसैनी सोसाइटी गाडरवारा की एक महत्वपूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था है, जो विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समुदाय की सेवा करती है। सैयद लकी अली के आने से सोसाइटी में नयी ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होगा। सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, “सैयद लकी अली के अनुभव और उनकी नेतृत्व क्षमता से हमें बहुत लाभ होगा। हम उनके नेतृत्व में सोसाइटी की गतिविधियों को और भी व्यापक स्तर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं।”

आने वाले समय में सैयद लकी अली के नेतृत्व में हसनी हुसैनी सोसाइटी से कई नये और नवाचारी कार्यों की उम्मीद की जा रही है, जो न सिर्फ गाडरवारा बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!