घारू ने अपने बेटे शिवांक घारू का जन्मदिन इस बार एक विशेष तरीके से मनाया। उन्होंने धूमधाम से पार्टी करने के बजाय, वृक्षारोपण कर इस खास दिन को यादगार बनाया।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240625-WA0030-1-1024x768.jpg)
कपिल का कहना है कि शिवांक का जन्मदिन मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है, जो न केवल हमारे परिवार के लिए बल्कि हमारे पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद हो। यह हमारे बच्चे को प्रकृति से जोड़ने का एक प्रयास है और उसे सिखाने का कि हम सबका कर्तव्य है कि हम अपनी धरती को हरा-भरा रखें।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240625-WA0031-1024x768.jpg)
“इस मौके पर परिवार के अन्य सदस्य और दोस्त भी शामिल हुए और सबने मिलकर कई पौधे लगाए। इस मौक़े पर शिवांक घारू (मितांश), कपिल घारू, प्रमोद चन्ने, शेख़ सोहिल, पत्रकार इमरान खान, करण घारू, किशन घारू, शिवांश चरिया, विक्की गुनेले, यसवंत गुनेले, जाग्रति घारू, भुजवाल नोरिया, छुटाई धानक आदि उपस्थित रहे।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240625-WA0030-1-1024x768.jpg)