अभिभावक संगठन ने प्रदेश व्यापी मुहिम चलाई
संपूर्ण मध्य प्रदेश में 34000 के लगभग निजी स्कूल है जिसमें 1 करोड़ से अधिक बच्चे पढ़ते हैं इनकी मनमानियों थमने का नाम नहीं ले रही है, सरकार के निर्देश का पालन अधिकांश जिलों में नहीं किया जा रहा है, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, शहडोल में कुछ निजी स्कूलों पर कार्यवाही की गई है परंतु इन शहरों में अभी भी सैकड़ों स्कूल मनमानी कर रहे हैं।
मनीष शर्मा प्रदेश अध्यक्ष अभिभावक संगठन ने बताया कि रविवार 30/6/24 को निजी स्कूलों पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर संपूर्ण मध्य प्रदेश में घरों में काले झंडे विरोध स्वरूप लगाए जायेंगे इस अहवाहन में कई जिलों में कार्यरत संस्थाओं तथा आम आदमी पार्टी का सहयोग मिल रहा है।बैठक में यह रहें शामिल मनीष शर्मा, प्रफुल्ल सक्सेना, राकेश चक्रवर्ती, गोपाल परासर,विनोद पांडे, मयंक राज, अंकित गोस्वामी, आदि।