जबलपुर के मध्य में स्थित टेलीकॉम फैक्ट्री भूमि में लगभग 16000 वृक्ष है जो शहर के ऑक्सिजन जोन का कार्य करते हैं विगत कुछ दिवसों से उक्त भूमि के विक्रय की चर्चाएं चल रही है ऐसी स्थिति में निजी हाथो में जाने के बाद बहुत संभावित है वृक्षों का कत्लेआम कर दिया जाय, आम आदमी पार्टी आरटीआई विंग जबलपुर उपरोक्त गतिविधियों का विरोध करती है
तथा शहर के पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं।मनीष शर्मा प्रदेश अध्यक्ष विंग ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी ने बैठक कर बीएसएनएल द्वारा भूमि बेचे जाने के खिलाफ जोरदार आंदोलन क्रमबद्ध तरीके से करने का निर्णय लिया है,
इस संदर्भ में प्रदेशव्यापी मुहिम चलाई जाएगी।बैठक में यह रहें शामिल प्रफुल्ल सक्सेना, राकेश चक्रवर्ती, गोपाल परासर, बृजेश चतुर्वेदी, मयंक राज, अंकित गोस्वामी, सेवेंद्र बर्मन आदि।