गाडरवारा/ ग्राम पंचायत कोडिया के गोशाला की जमीन पर नगर गाडरवारा एवं कोडि या की विभिन्न संस्थाओं ने पौधारोपण किया एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत नगर गाडरवारा की सत्य साई सेवा समिति, कदम संस्था, लायन्स क्लब ,दयोदय गो शाला ,कन्या हाईस्कूल कोडिया ,ग्राम पंचायत कोडिया, ,,नया सराफा संगठन और शिक्षक समूदाय ने आम ,जामुन , अशोक ,वील ,कदम
,वादाम और अन्य प्रकार कै पोधे लगाये गये इस मौके पर मनोज वसा ,शशि भूषण श्रीवास्तव ,राजीव जैन ,अनुज जैन ,जय मोहन शर्मा ,कदम प्रमुख अजय खत्री , लायन्स क्लव प्रमुख , सुरेन्द्र साहू ,नरेन्द्र कोरव ,सुरेन्द्र पटैल शिक्षक , नीलेश साहू , कंछेदी लाल धानक ,सरपंच कोडिया, उपसरपंच, पंच और अन्य लोग उपस्थित रहे उपस्थित लोगों ने कहा लगाए हुए पौधों का संरक्षण भी किया जाएगा इस मोके पर 51 पोधो का रोपण किया गया