कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ गाडरवारा द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया

मध्यप्रदेश सरकार केबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप जी रहे उपस्थित!

गाडरवारा/आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा ” मैराथन दौड़ ” का आयोजन म.प्र.सरकार के कैबिनेट मंत्री “राव उदय प्रताप सिंह” एवं नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के मुख्य अध्यक्षता में हुआ।जिसमें नगर के 12(शासकीय एवं अशासकीय)स्कूलों के कक्षा 10,11,12 के 338 बालक \बालिकाओ ने भारी बारिश के बीच बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,

नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा द्वारा हरी झंडी बताकर दौड़ की शुरुआत की,ये मैराथन दौड़ पलोटनगंज से प्रारम्भ होकर राठी तिराहा,गंज,झंडा चौक,चौकी से होते हुए,महावीर भवन पर पूर्ण हुई।मैराथन के दौरान प्रशासन व्यवस्था व अस्पताल से एंबुलेंस की व्यवस्था रही,व नगर में ट्रैफिक को व्यवस्थित करके दौड़ को सफल बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर में तीन चेक प्वाइंड बनाए गए,जिसमें बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था व उन्हें उत्साहित किया गया।

सभी चेक प्वाइंट पर रोटी क्लब सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई। क्लब सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने अपने स्वागत भाषण में कारगिल दिवस की अहमियत बताते हुए सभी का स्वागत किया,उनके बाद नगर अध्यक्ष शिवाकांत ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए, भारी बारिश के बावजूद उनकी दौड़ की प्रशंसा की।

मंत्रीजी ने अपने उद्बोदन में दिल खोल कर बच्चो से अपना स्नेह बाटा एवं सरकार द्वारा खेल से जुडी आने वाली नई सौगातो से सभी को अवगत कराया। जिसमे बच्चो में उत्साह की लहर दौड़ गयी। उद्बोदन के पश्चयात क्लब के फाउंडर अध्यक्ष रामकुमार काबरा एवं डॉ. उमाशंकर दुबे द्वारा मंत्री को रोटरी की पिन लगाकर क्लब का होनरेरी मेंबर बनाया गया।उसके पश्चयात अतिथिगण द्वारा मैराथन के बालकों में प्रथम पुरस्कार ऋतिक अहिरवार(वारियर्स क्लब)द्वितीय रोहित अहिरवार (वारियर्स क्लब)एवं तृतीय रमाकांत गुजर(क्राइस्ट चर्च कॉन्वेंट) को व बालिकाओं में प्रथम पुरस्कार कु.कोशर शेख(कन्यानवीन),द्वितीय कु.भूमिका कुशवाहा(वारियर्स क्लब)एवं तृतीय कु.पूजा धानक(कन्या शाला)व मंत्री द्वारा अंतिम पुरस्कार के रूप में अंतिम आने वाली बालिका कु.संगीता चौरसिया को भी दिया गया।

वितरित किये गए जाने के बाद मंत्री द्वारा क्लब के नए सदस्य SBI शाखा प्रबंधक विनोद अग्रवाल एवं अमन जैन को रोटरी की सदस्य्ता दिलाई गयी। कार्यक्रम समापन पर राष्ट्रीय गान को गाया गया,व 2 मिनट का मौन रखकर हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक गाडरवारा रहा।कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष प्रियंक सोनी एवं सहसंचालन शुभम राजपूत द्वारा व आभार सचिव अभिषेक बडकुर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सभी स्कूलों के कोच,समस्त खेल प्रभारी,स्टाफ नगर के वरिष्ट नागरिक व रोटरी क्लब मेंबर रो.अरुण तिवारी,अशोक राजपूत,मनोज वसा,सुनील श्रीवास्तव,विवेक त्रिपाठी,महेश रघुवंशी,अखलेश दुबे,सुरेंद्र साहू,राजीव जैन,राजेश गुप्ता,रमाकांत गुप्ता,उत्सव गुप्ता,अमित पटेल,श्रीकांत राठी,डॉ राकेश बोहरे,अरविन्द रघुवंशी,नीलेश साहू,अक्षय जैन आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!