गाडरवारा/ निरंजन वार्ड स्थित दारुलउलूम फैजाने ताजुल ओलिया में देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस खुशनुमा अंदाज में धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राव पवन सिंह ने ध्वजारोहण करते कहा कि 15 अगस्त 1947 में अंग्रेजों की हुकूमत से भारत आजाद हुआ आज हम 77 वर्ष पूरे कर चुके हैं
भारत की स्वतंत्रता अपार बलिदान साहस और एकता से भरी हुई है स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया । उपस्थित सभी लोगों राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देकर देश के अमर शहीदों को याद किया । राष्ट्रगीत के गायन के साथ बच्चों द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा के अलावा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व कारी जुबेर आलम , जामा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष अबरार खान , मुस्लिम विकास परिषद से अब्दुल फिरोज खान , हाजी सैयद नायाब अली, काशिम अली , हसीब खान, नजीर खान, अल्ताब हुसेन बोहरा , मम्मू अहमद ,रमजान खान , शेख रसीद ,नसीर खान, सन्नू शाह, सप्पू खान ,जमील खान सहित दारुलउलूम फैजाने ताजुल ओलिया के बच्चे उपस्थित रहे।