गाडरवारा
गाडरवारा जामा मस्जिद में फाजले बरेलवी आला हजरत का उर्स समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और आला हजरत को याद किया।जामा मस्जिद पेश इमाम जुबेर आलम साहब ने बताया की फाजले बरेलवी आला हजरत का उर्स हर साल गाडरवारा जामा मस्जिद में मनाया जाता है। इस अवसर पर लोगों ने अपने आला हजरत की शिक्षाओं और संदेशों को याद किया और उनके जीवन को प्रेरणा से भर दिया। उन्होंने बताया कि आला हजरत की शिक्षाएं हमारे जीवन को बेहतर बनाने में मदद करती हैं और हमें सच्चे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं।इसके उपरांत सभी ने मिलकर नाते नबी और दरूदो सलाम पढ़ा फातिहा पढ़ी गई कुल शरीफ किया फिर सभी को तवर्रूक (प्रसाद) दिया गया