नगर की बेटी प्रियंका दुबे ने लहराया परचम

गाडरवारा/ स्थानीय निवासी एवं आमगांव छोटा में उच्च माध्यमिक शिक्षक मोहन मुरारी दुबे की बेटी प्रियंका दुबे का चयन के के ब्रदर्स फिल्म इंदौर के द्वारा आयोजित द ग्लोबल नेक्स्ट सिंगिंग स्टार कॉम्पिटिशन के सेमीफाइनल राउंड में हुआ है विदित हो कि इस प्रतियोगिता में उनका चयन ऑनलाइन सिंगिंग के आधार पर हुआ है।

अब उनके यूट्यूब और फेसबुक के व्यूज के आधार पर उन्हे फाइनल राउंड में जाने का मौका मिलेगा जो इंदौर के मैरियट होटल में 21 सितंबर को आयोजित होगा। इस आयोजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा(बजरंगी भाईजान फेम), बॉलीवुड गायक अरविंदर सिंह,जाने माने यूट्यूबर और सिंगर कुलदीप खरे, टी वी एक्ट्रेस निधि माथुर(जी टीवी सीरियल आपके आ जाने से फेम), सोमी खान(बिग बॉस सीज़न 12) और राजा रेंचो (टीवी कॉमेडियन) उपस्थित रहेंगे।

ज्ञात हो कि प्रियंका दुबे अपनी सुरीली आवाज के कारण न केवल गाडरवारा बल्कि संपूर्ण नरसिंहपुर जिले का नाम पूरे मध्यप्रदेश और देश में रौशन कर रहीं हैं। नगरवासियों और उनके परिजनों ने उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!