मदीना दरबार कमेटी के बैनर तले हुआ सम्मान
गाडरवारा/ हनुमान वार्ड मुन्ना मिस्त्री के सामने मदीना दरबार कमेटी के बैनर तले मुस्लिम समुदाय ने भगवान विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा में शामिल जोड़ गणपति हनुमान मंदिर ओंकारेश्वर के महंत श्री मंगल दास त्यागी जी महाराज का भव्य पुष्प माला पहनाकर अभूतपूर्व स्वागत कर एकता भाईचारे का संदेश दिया। मुस्लिम भाईयो ने शोभा यात्रा जुलूस का स्वागत करते हुए जल वितरण किया।
संत मंगल दास त्यागी जी महाराज से मुलाकात कर स्वागत करने वालो में जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान, छोटी मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष उवैस कुरैशी, यासीन खान ( संजू बाबा) जुम्मन भाई, शाहिद ठेकेदार, आबिद खान, पप्पू खान बैटरी, आशिक हुसैन, अशफ़ाक़ अली (अली बाबा), शाहबाज खान, इमरान ताजी, सज्जाद अली, शाहनवाज़ ताजी, आमिर चिश्ती, फारुख खान, अनवर खान, इब्बू खान, बबलू, शेरू टेलर, छोटू खान आदि प्रमुख थे।