गाडरवारा/ विगत दिवस की रात्रि स्थानीय शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला से अज्ञात चोरों ने स्कूल के किचिन शेड से 240 थालियां एवं 2 कुकर चुरा लिए। इस विषय मे स्कूल के प्रधानपाठक एवं पीएम पोषण योजना के तहत मध्यान्ह भोजन पकाने वाले बजरंग बचत समूह की अध्यक्ष द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि चोरी करने के अलावा अज्ञात चोरों ने किचिन शेड में गंदगी भी की है।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240923-WA0047-574x1024.jpg)
विदित हो कि उक्त विद्यालय में पूर्व में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। स्कूल के शिक्षको से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने किचिन शेड के छप्पर को निकालकर एवं राडों को टेढ़ा कर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया है। विभाग के उच्च अधिकारियों को भी चोरी की सूचना दे दी गई है।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240923-WA0045-574x1024.jpg)