गाडरवारा / गाडरवारा के ग्राम आमगांव छोटा मरघट के पास एक अजगर निकलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। लेकिन आमगांव छोटा हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक आरिज़ खान ने अपनी सूझबूझ और साहस से अजगर का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित पकड़ लिया.
शिक्षक आरिज़ खान ने बताया कि उन्हें अजगर के निकलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि अजगर को पकड़ने के लिए उन्होंने विशेषज्ञता और सावधानी से काम लिया.
आमगांव के निवासियों ने शिक्षक आरिज़ खान की बहादुरी और सूझबूझ की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक खान सर की कार्रवाई से क्षेत्र में फैली दहशत खत्म हुई और लोगों को राहत मिली।
#अजगर रेस्क्यू
#निडरता #बहादुरी