गाडरवारा/ गत दिवस दीपावली के पावन अवसर पर पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला सांगई के माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने विद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान दिव्यांग छात्र छात्राओं अनीता केवट,रोहिणी केवट, अरुण केवट, अभिषेक केवट एवं अनिकेत केवट के घर जाकर उन्हें पटाखे, खाद्य सामग्री एवं माँ लक्ष्मी का चित्र भेंटकर उन्हें दीपावली की खुशियां दी।
इसके अलावा उन्होंने नवभारत साक्षरता अभियान मे सहयोगी अक्षर साथियों फूलवती केवट, शिखा कहार एवं नेतराम केवट के घर जाकर उन्हें भी मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर शिक्षक श्री पटैल ने बताया कि शिक्षक होने के नाते मेरा हमेशा उद्देश्य रहता हे कि त्योहारों पर सांगई के अन्य छात्रों की तरह दिव्यांग छात्र छात्राओं को भी खुशियाँ मिलें
एवं साक्षरता अभियान मे अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर साथियों को भी प्रोत्साहन मिले। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मेरे द्वारा प्रतिवर्ष सांगई मे दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली मनाई जाती है। इस अवसर पर छात्र अंश केवट, अर्जुन केवट, ओमप्रकाश केवट, लक्ष्मी केवट, रेखा केवट, नैनसी केवट आदि उपस्थित रहे