गाडरवारा l मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम क्षेत्र का ऐतिहासिक रूद्र मैदान शनिवार की रात एक विशेष आयोजन का गवाह बना। राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा आयोजित भव्य कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं से हजारों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम को 17 नवंबर की खासियत और ऐतिहासिकता को समर्पित करते हुए मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा, “पिछले वर्ष इसी दिन क्षेत्र की जनता ने मुझे ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, और आज यह कवि सम्मेलन उन्हीं की सेवा और सम्मान के लिए समर्पित है।”
डॉ. कुमार विश्वास ने मंच पर पहुंचते ही गाडरवारा को उसकी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के लिए सराहा। उन्होंने कहा, “यह हरिशंकर परसाई और दादा धूनी वाले की तपोभूमि है, जहाँ आकर मैं खुद को धन्य मानता हूँ।” उन्होंने अपनी कविताओं और शायरियों के माध्यम से श्रोताओं को भावनाओं के विभिन्न रंगों से जोड़ा।
कवि सम्मेलन में कई प्रमुख कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। डॉ. कुमार विश्वास ने अपने चिर-परिचित अंदाज में राजनीति, समाज और प्रेम पर कविताओं का ऐसा ताना-बाना बुना कि रूद्र मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा का जिक्र करते हुए गाडरवारा को अपनी स्मृतियों का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा, “आशुतोष मेरे पुराने मित्र हैं, और उनका यह नगर साहित्य और संस्कृति की अद्भुत मिसाल है।
जनता का भरपूर प्यार और वादा दोबारा आने का
डॉ. कुमार विश्वास ने श्रोताओं के अपार प्रेम से अभिभूत होकर मार्च-अप्रैल में दोबारा गाडरवारा आने का वादा किया। इस आयोजन में क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे, जिनमें स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र सिंह पटेल, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, और नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता मिनेंद्र डागा व मुकेश मरैया ने किया ।
कवि सम्मेलन ने गाडरवारा की सांस्कृतिक धरोहर को एक नई ऊँचाई दी और जनता को एक अद्भुत साहित्यिक अनुभव का अवसर प्रदान किया।