मुस्कुरा कर दौड़े दिव्यांग, पाये पुरस्कार

गाडरवारा/ गत दिवस राज्य एवं जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के निर्देशों के परिपालन में विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत श्री साँई पब्लिक स्कूल के परिसर में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग छात्र छात्राओं की खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विकासखंड चीचली के आठ जन शिक्षा केंद्रों में अध्यनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दी । इस प्रतियोगिता अंतर्गत में बाल वर्ग एवं कनिष्ठ वर्ग में 25 मीटर दौड़, नींबू, चम्मच दौड, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, बकेटिंग द बाल, रंगोली ड्राइंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित गतिविधियां संपादित कराई गई।

प्रतियोगिता अंतर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राओं रिहान खान, आशनी राजपूत, दीपिका ठाकुर, अंकित विश्वकर्मा, रक्षा श्रीवास, अनिकेत मेहरा, अमित गौंड, धीरज श्रीवास, सोमनाथ गौंड, मनोज कीर, अनिकेत यादव ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया। अब चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता देंगे।

इस प्रतियोगिता के समापन में समाजसेवी के एल साहू एवं संतोष चौरसिया ने अपने उद्बोधन में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं, प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरक स्मरणीय तथ्य तथा इनके जीवन में पालकों तथा शिक्षकों से सकारात्मक सहयोग की बात कही। आगंतुक अतिथियों द्वारा सभी विजयी एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।

इस प्रतियोगिता हेतु बीएसी अरुण दुबे को प्रभारी तथा सत्यम ताम्रकार एवं अजय नामदेव प्रभारी एमआरसी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रतियोगिता संचालन हेतु बुलंद कुशवाहा, संजय सोनी, सुनील सोनी, श्रवण ठाकुर, धीरज जसाठी, हेमकुमार नामदेव, मन्नालाल पटले, दीपक चौरसिया, शरद कौरव, कौशल ठाकुर, मनोज वर्मा, हेमंत पटेल, लेखराम गौतम, प्रमिला प्रजापति, रुपाली कुरडे, आरती मालवीय, तखतसिंह विश्वकर्मा, दिनेश चौरसिया, साईं पब्लिक स्कूल के प्रबंधक साकेत कौरव, महेंद्र कुमरे, नीलेश गोस्वामी, कैलाश कहार का सकारात्मक सहयोग रहा।

कार्यक्रम का आभार सत्यम ताम्रकार द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के मार्गदर्शन तथा विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटेल के निर्देशन में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!