366 में से 300 बच्चे फेल, छात्रों में आक्रोश

गाडरवारा पी जी कॉलेज में छात्रों का विरोध

गाडरवारा/ गाडरवारा शासकीय पीजी कॉलेज में वी कॉम 1st ईयर के 366 छात्रों में से 300 छात्रों को फेल कर दिया गया था। इससे परेशान छात्रों ने पहले एनएसयूआई छात्र संघ की मदद से रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी पहुंच कर ज्ञापन दिया, लेकिन 1 महीने बीत जाने के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया।

इससे नाराज छात्रों ने कॉलेज गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रशासन व यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारे लगाए। छात्रों का आरोप है कि जो छात्र कभी कॉलेज नहीं आते उन्हें पास कर दिया गया, जबकि वे रोज कॉलेज आते हैं और मेहनत करते हैं।

छात्रों ने बताया कि वे कई बार कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से मिले, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे वे बहुत परेशान हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने पुलिस की मदद ली और कॉलेज प्रशासन ने यूनिवर्सिटी में बात कर 2 दिन के अंदर पुनः अबलोकन का निर्णय लिया गया। इसके बाद छात्रों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया।

कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रों की समस्या का समाधान करने के लिए हमने यूनिवर्सिटी में बात की है और 2 दिन के अंदर पुनः अबलोकन का निर्णय लिया गया है। हमें उम्मीद है कि छात्रों की समस्या का समाधान जल्द ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!