NARSINGPUR: ग्राम विकास का आधार है सामुदायिक सहभागिता

नरसिहपुर/ मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला नरसिंहपुर के तत्वाधान में समृद्धि योजनांतर्गत नवांकुर संस्थाओं के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सुविजित होटल स्टेशन गंज नरसिंह पुर में दिनांक 19 एवं 20 दिसम्बर 2024 के प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारम्भ सत्र के मुख्य अतिथि जबलपुर विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री आनंद जी अध्यक्षता माननीय श्री नीरज दुबे जी(नीरज महाराज)अध्यक्ष नगरपालिका परिषद नरसिंहपुर तथा विशिष्ट अतिथि ई.श्री सुनील कोठारी जी जो की रिजिनल प्रेसिडेंट भारत विकास परिषद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभाराम्भ माँ सरस्वती जी के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन Shop प्रेरणा गीत एवं संगठन मंत्र के साथ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री आनंद जी ने अपने उद्बोधन में बताया की किसी भी कार्य के निष्पादन व सम्पादन में प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है जिससे व्यक्ति या कार्यकर्ता में निखार आता है,कार्य को गति मिलती है,कार्य में गुणवत्ता के साथ कम समय में ज्यादा उपलब्धि तथा नवीन तकनीक की जानकारी प्राप्त होती है। आनंद जी ने बताया ग्राम विकास का प्रमुख आधार है स्वेच्छिकता एवं सामूहिकता के भाव से कार्य पध्दति।

उन्होंने स्वदेशी,पर्यावरण संरक्षण,समरसता,नागरिक कर्तव्य एवम प्लास्टिक मुक्त समाज के विषय इन विस्तार से बताया तथा उन पर कार्य कण्व की आवश्यक्ता पर बल देते हुए नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से ज्यादा गति के साथ कार्य करने के हुनर बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री नीरज दुबे जी ने मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के द्वारा किये जा रहे कार्यों जैसे जल संरक्षण व संबर्द्धन, नधमुक्ति,पर्यावरण संरक्षण व संबर्द्धन, गोपालन व संरक्षण,विवाद मुक्त स्वबलम्बी ग्राम के साथ स्वच्छता के कार्यों पर प्रमुख भूमिका के प्रभावी व परिणाम मूलक निर्वाहन के लिए सराहना सहित शुभकामनाएँ दीं।

विशिष्ट अतिथि श्री ई. सुनील कोठारी ने प्रशिक्षण का जीवन में महत्व के विषय इन बताया की प्रशिक्षण से नवीन तकनीकों को सीखना और सिखाने में गुणवत्ता आती है नवांकुर संस्थाएं प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों तथा सामाजिक संस्थाओं को भी नवाचार से परीचित कराएं। परिषद की अभिनव व प्रभावी पहल के लिए शासन की सराहना की। जिला समन्वयक जनअभियान परिषद जयनारायण शर्मा मव परिषद के कार्यों एवं संरचनात्मक ढांचे को विस्तार से बताया।

सामुदायिक नेतृत्व एवं वैक्तित्व विकास के साथ सामुदायिक सहभागिता विषय पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सायबर अपराध के उससे बचाव के उपाय व सावधानियाँ विषय पर उपनिरीक्षक श्री अनिल जी अजमोरिया जी सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय नरसिंहपुर।

भोजन उपरान्त जनअभियान परिषद के जबलपुर संभाग के समन्वयक रवि प्रसाद बर्मन ने नवांकुर संस्थाओं के कार्य व उनसे अपेक्षाएं पर विस्तार से बताया जिसमें ग्राम उत्सव,शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्राम में सतप्रतिसत क्रियान्वयन के साथ -साथ साप्ताहिक,पाक्षिक एवं मासिक बैठकों के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का क्षमता वर्द्धन इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया।CSR फण्ड का उपयोग और स्थानीय विकास पर OBC डिपार्टमेंट से जिला निरीक्षक विवेक सिंह जिला कलेक्ट्रेट से मार्गदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!