NARSINGPUR: नरसिंहपुर पुलिस की नई पहल:

छेड़खानी और यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम

नरसिंहपुर पुलिस ने छेड़खानी और यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिले के मुख्य स्थानों पर शिकायत पेटियां लगाई गई हैं, जिससे छोटे बच्चे-बच्चियां और स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राएं अपने साथ होने वाली अभद्रता या किसी समस्या की शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

शिकायत पेटियों का उद्देश्य

इन शिकायत पेटियों का उद्देश्य छेड़खानी और यौन शोषण के मामलों में त्वरित कार्रवाई करना है। पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत को स्वयं संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

शिकायत पेटियां कहां लगाई गई हैं?

शिकायत पेटियां निम्नलिखित स्थानों पर लगाई गई हैं:

1. थाना कोतवाली क्षेत्र – सुभाष चौक एवं ग्राम नयाखेडा

2. थाना स्टेशनगंज क्षेत्र – दादा महाराज के पास एवं सी.एम. राईज स्कूल के पास

3. थाना करेली – बरमान चौक एवं ग्राम करपगांव

4. थाना गोटेगांव – खरया पेट्रोल पंप चौराहा एवं लाठगांव तिराहा गोटेगांव

5. थाना ठेमी – ग्राम मलाह पिपरिया एवं ग्राम सूरवारी

6. थाना मुंगवानी – ग्राम पंचायत मुंगवानी एवं ग्राम पंचायत बचई

7. थाना गाडरवारा – पी.जी. कॉलेज गाडरवारा एवं पानी टंकी के पास गाडरवारा

8. थाना सांईखेडा – नगर परिषद के पास सांईखेडा एवं ग्राम रमपुरा

9. थाना चीचली – बस स्टेण्ड चीचली एवं गांधी चौक चीचली

10. थाना डोंगरगांव – ग्राम इमलिया एवं ग्राम कल्यानपुर

11. थाना तेन्दूखेडा – पुराना बस स्टेण्ड तेन्दूखेडा, ग्राम डोभी

12. थाना सुआतला – बरमान, राजमार्ग चौराहा एवं बस स्टेण्ड सुआतला

13. थाना पलोहा – उप सरपंच के घर के पास पलोहा

पुलिस की अपील

नरसिंहपुर पुलिस आपको सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि आपके साथ या आपके आस-पास कोई अपराध होता है, तो बिना डरे शिकायत पेटी में अपनी शिकायत लिखकर डालें। आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!