स्थानीय विधायक निवास पर भाजपा सोहागपुर मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें आने वाले 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती पर हर बूथ पर सुशासन दिवस के रूप में अटल जी की जयंती मनाने का कार्यक्रम करना तय किया गया वही 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस का कार्यक्रम स्थानीय गुरुद्वारे में होना तय किया गया बैठक में प्रमुख रूप से आकाश रघुवंशी अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल गहराइयां मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज राजेश शुक्ला दशरथ रघुवंशी रामबाबू रघुवंशी संजय तिवारी किसान मोर्चा अध्यक्ष विजेंद्र राजपूत ज्ञानी सुरजीत सिंग यूं मो जिला उपाध्यक्ष अभिनव पालीवाल पार्षद रवि शंकर आशीष विश्वकर्मा ऊदल रघुवंशी मिथलेश पटेल जगदीश अहिरवार ऋषभ गढ़वाल नीलेश खंडेलवाल रामाधार रघुवंशी अनिल रघुवंशी रामकुमार पटेल भाईसाहब पटेल सुरेश कुशवाह भूरा साहू संजय तिवारी लक्की किशनानी अरुण चौरसिया बड्डी पटेल उमेश शर्मा अरविंद रघुवंशी अंकुश जयसवाल, युगल रघुवंशी आदि उपस्थित थे।