संवाददाता: शेख आरिफ
मौसम विभाग का 3 दिन का अलर्ट जारी ।
सोहागपुर नगर में देर रात से तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया था । लगभग रात 3 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो सुबह से तेज बारिश में बदल गई। रात 3 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक रुक-रुक कर लगातार हल्की और तेज बारिश होती रही। उसके बाद दिनभर तेज बारिश का दौरा रहा । जिससे नगर तरबतर हो गया। बारिश के चलते सुबह स्कूली बच्चे भी स्कूल जाने में लेट हुए। मौसम विभाग भोपाल के अनुसार अगले तीन दिनों के लिए ऐसे ही हालत रहने की संभावना व्यक्त की गई है ।नर्मदापुरम,छिंदवाड़ा सहित 12 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी है । इन्हीं स्थानों पर 30 से 50 कि,मी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलने की संभावना है । बिजली की गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।