रोटरी क्लब गाडरवारा द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में शासकीय अस्पताल गाडरवारा के सफाई कर्मचारियों का स्वागत सम्मान किया गया!
गाडरवारा/ नव वर्ष के उपलक्ष में रोटरी क्लब गाडरवारा द्वारा शासकीय अस्पताल गाडरवारा के सफाई कर्मचारियों का तिलक लगाकर,पुष्प वर्षा कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर गरम ब्लैंकेट व कैप भेंट करके उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई! कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम श्री गणेश जी की प्रतिमा पर तिलक लगाकर पूजन कर दीप प्रज्वलित कर की गई!
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250102-WA0014-1-1024x768.jpg)
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि गाडरवारा एस.डी.ओ.पी रत्नेश मिश्रा, मानव सेवा संघ से हरीश स्थापक, अनिल लूनावत शासकीय अस्पताल प्रभारी डॉ. पंथी एवं आशुतोष मेहता व स्टाफ एवं सभी सफाई कर्मचारियों का स्वागत पुष्प कुछ के द्वारा रोटी क्लब के माध्यम से किया गया! रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे.मनीष जायसवाल द्वारा स्वागत भाषण में अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया! एवं सभी को शुभकामनाएं देते हुए सफाई कर्मचारी देव तुल्य है बताया गया!
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250102-WA0010-1024x768.jpg)
इसी क्रम में रोटे.मिनेंद्र डागा द्वारा सफाई कर्मचारी के कार्य की विवेचना करते हुए! उनके कार्य की सरहायना की गई! मुख्य अतिथि एसडीओपी रत्नेश मिश्रा द्वारा सफाई कर्मचारियों के कार्य को सेल्यूट किया गया! एवं पुलिस विभाग द्वारा उन्हें शुभकामनाएं देते हुए!उनके कार्य को विशिष्ट बताया गया!अस्पताल प्रभारी डॉ पंथी द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं के लिए सफाई कर्मचारियों विशेष सहयोग बताया गया!
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250102-WA0009-1024x768.jpg)
कार्यक्रम का संचालन रोटे.नीलेश साहू द्वारा किया गया एवं आभार सचिव रोटे. अभिषेक बड़कुर द्वारा किया गया! कार्यक्रम में रोटी क्लब सदस्य सुरेंद्र साहू, अशोक राजपूत,अरुण तिवारी,मनोज राय,संजय गुप्ता,सुनील श्रीवास्तव हॉस्पिटल डॉक्टर,कर्मचारी,स्टाफ,मानव सेवा संघ से प्रकाश चौरसिया,हरीश स्थापक,विनोद गुप्ता मीडिया एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे! उक्त समाचार क्लब मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दिया गया!