समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ झांकियों का होगा प्रदर्शन

प्रमुख सरकारी भवनों पर की जाएगी रोशनी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण तरीके से व समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन ग्राउंड नर्मदापुरम में आयोजित किया जायेगा। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियां की समीक्षा की गई तथा उपस्थित अधिकारियों को इसके सम्बन्ध में दायित्व सौंपे।बैठक में अपर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शासकीय कार्यालयों मे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। ध्वजारोहण के दौरान ध्वज संहिता का पालन कराएं। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें।बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम में साफ सफाई,पेयजल व्यवस्था का दायित्व नगर पालिका नर्मदापुरम को सौंपा गया। बेरीकेटिंग के लिए बांस व बल्लीयों की व्यवस्था वन विभाग करेगा तथा बैठक व्यवस्था नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग करेंगे। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस परेड ग्राउंड के समतलीकरण, सेक्टर निर्माण, ध्वजारोहण, माइक एवं बिजली व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर सुव्यवस्थित तैयारियां करने के निर्देश दिए।गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा पीटी प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा तथा आकर्षक परेड भी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन में 24 जनवरी को फाइनल रिहर्सल की जायेगी।#narmadapuram#madhyapradeshDr Mohan YadavCM Madhya PradeshJansampark Madhya Pradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!