परीक्षा परिणाम वृद्धि हेतु संयुक्त संचालक ने ली बैठक ।

30% से कम परीक्षा परिणाम आने पर प्राचार्यो से ली गई कार्य योजना

नर्मदापुरम – संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग श्रीमती भावना दुबे के निर्देश पर वार्षिक परीक्षा 2025 में कक्षा 10 एवं 12वीं के बेहतर परीक्षा परिणाम लाने हेतु संभाग के अंतर्गत जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक शासकीय एस एन जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई, पिछले वर्ष के परीक्षा परिणाम एवं इस वर्ष की त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों की समीक्षा करते हुए, आगामी परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने हेतु कार्य योजना की समीक्षा की गई। जिले के प्रत्येक स्कूल से अच्छे परिणाम लाने के लिए बनाई गई कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई और विद्यार्थियों को विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध विषय विशेष सामग्री वन लाइनर से अध्यापन कराने हेतु निर्देश दिए पिछले वर्ष कक्षा दसवीं एवं 12वीं में 30% से कम परीक्षा परिणाम आने वाले संस्था प्राचायो विशेष रूप से कार्य योजना ली गई प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों ,शिक्षकों और अभिभावकों के पंजीयन करने के निर्देश दिए गए। जिले के स्कूलों में अपार आईडी रजिस्ट्रेशन कम होने पर सभी प्राचार्य को अपार आईडी जनरेशन में गति लाने के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन लंबित शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। वर्तमान सत्र में प्रोफाइल अपडेशन शत प्रतिशत एवं स्वीकृत छात्रवृत्ति के फेल अकाउंट की जानकारी संकुल प्राचार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। नवीन शिक्षा पोर्टल 3.0 के अपग्रेडेशन और मैपिंग का कार्य निर्देश अनुसार समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। एक पेड़ मां के नाम रोपित किए गए पौधों की द्वितीय फोटो एवं तृतीय फोटो की अपडेट जानकारी भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक संचालक इन्दू बछले , जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन, एडीपीसी राजेश गुप्ता, परियोजना अधिकारी राखी चोरे संभागीय परीक्षा प्रभारी जशवंत चौधरी , डीवीसी प्रदीप कुमार पटवा, सुदीप गौर, जिला छात्रवृत्ति नोडल श्री विक्रम सिंह नरवरिया,आईटी प्रभारी डी एन व्यास , पर्यावरण प्रभारी श्री महेश विश्वकर्मा सहित एस एन जी के प्राचार्य श्री संदीप शुक्ला, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!