संयुक्त संचालक शिक्षा ने किया समितियो का गठन*
नर्मदापुरम- आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देश अनुसार संभाग स्तरीय अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10 जनवरी 25 को शासकीय एस एन जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदा पुरम में किया जाना है श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग नर्मदा पुरम ने बताया कि अनुगूंज कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 14 समितियो का गठन किया गया है जिसमें कार्यक्रम आयोजन समिति, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, स्वागत समिति एवं मंच साज सज्जा, प्रचार प्रसार समिति, वित्त समिति, दर्शक बैठक एवं अनुशासन व्यवस्था समिति, लाइट साउंड फोटो वीडियोग्राफी लाइव टेलीकास्ट समिति, कार्यक्रम संचालन समिति, स्वल्पाहार व्यवस्था समिति, आमंत्रण पत्र फ्लेक्स बैनर व्यवस्था एवं आमंत्रण पत्र वितरण समिति, प्रतिभागियों की वेशभूषा एवं साज सजजा समिति, विद्युत व्यवस्था समिति, परिवहन एवं पेयजल समिति तथा प्रमाण पत्र लेखन समिति शामिल है कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में दिनांक 7 जनवरी 2025 को अपराह्न 2:00 बजे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष भी अनुगूंज कार्यक्रम नर्मदा पुरम में आयोजित किया गया था जिससे कि पूरे प्रदेश में सराहा गया था कार्यक्रम के प्रतिभागियों की रिहर्सल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदा पुरम, शासकीय एस एन जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदा पुरम तथा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदा पुरम में की जा रही है