सोहागपुर/ संवाददाता:- शेख आरिफ
आयोजक:- शहारूख बाबा इस्लामी इंतजामिया कमेटी एवं तमाम सोहागपुर ।
संरक्षक:- वशीर मामू मैनेजर, सूफी शेख अजीम (मुन्ना भाई), हाजी सलमा बूआ, शेर खानं मामू, क्यूम चाचा,जमील भाई पार्षद,अबरार भाई,शेख हसीब (बंटी भाई) वसीम खान मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष ।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000246081-1024x461.jpg)
सोहागपुर- विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वे उर्स के मौके पर सोहागपुर में रानी लक्ष्मीबाई मंच पर शनदार कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया , कमेटी के संरक्षक शेख हसीब (बंटी भाई) एवं वसीम खान(मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष) ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह जी, विशेष अतिथि के रुप मे ठाकुर हरगोविंद पूर्विया जी करनपुर, एवं अल्वी बाबा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष भाई जहांगीर अल्वी जी, रहे।
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का कव्वाली से गहरा नाता रहा है. ख्वाजा गरीब नवाज को कव्वाली बेहद पसंद थी. यही वजह है कि दुनिया भर में उनके चाहने वाले लोग (मुरीद) जगह-जगह चादर रख कव्वाली का प्रोग्राम करते हैं खासकर उर्स के मौके पर सोहागपुर में होने वाली महफिल में परंपरागत कव्वालियां होती हैं। सोहागपुर में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स मनाया जा रहा है, सोहागपुर में ख्वाजा गरीब नवाज की शान में कव्वाल शब्बीर सदाकत अली ने रात भर शानदार कलाम पढ़े और ऐसे ही रात भर शनदार कव्वालियों का दौर यहां चलता रहा । कव्वाली सुनने यहां आसपास के क्षेत्र एवं 50 से 100 कि,मी, से भी मेहमान तशरीफ़ लाये ।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000246237-1024x461.jpg)
शाहरुख बाबा इस्लामी इंतजामिया कमेटी मेंबर:-आयोजक शाहरुख बाबा, अध्यक्ष शमीम खानं, उपाध्यक्ष आरिफ खानं, आफरोज खानं, एहसान खानं, अरबाज खानं, सोहेल खानं, मोईन खानं, आदि।
कार्यक्रम में शिरकत की:-
जनाब आरिफ मामू, राजा शाह, इदरीश खानं, सोनू शाह, जवेद खानं, अन्नू भाई लंग्हा, इस्लाम भाई, सिन्ना भाई, उमर बाबा, आरिफ भाई (बिट्टू) मोनू भाई लंग्हा, समीर खानं (पिल्लू) एवं तमाम वो लोग जो आसपास के क्षेत्रो के लोग मौजूद रहे ।