सांसद दर्शन सिंह चौधरी नें प्रात: रन पचमढ़ी में दौड़ लगाकर पर्यटकों को पचमढ़ी आने का दिया
पचमढ़ी उत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम।
पहले दिन एडवेंचर में साइकिलिंग से हुई शुरुआत।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं सांसद माया नारोलिया पचमढ़ी उत्सव में हुए शामिल।
रात्रि में आर्केस्ट्रा ने बांधा समां ओर हिमांशु बवंडर ने लोगो को हंसाया ।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000248018-1024x768.jpg)
मध्यप्रदेश का हिलस्टेशन नर्मदापुरम जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी सतपुड़ा की वादियों में बसा एक अदभुत शहर है कहें तो एक ही जगह सम्पूर्ण पर्यटन है। यहां हर प्रकार का पर्यटन उपलब्ध है चाहे वह धार्मिक हो प्राकृतिक, सांस्कृतिक या एडवेंचर सभी पचमढ़ी में मौजूद है। इन सभी को देखते हुए पर्यटकों के लिए साल में एक बार पचमढ़ी महोत्सव भी मनाया जाता रहा है जिसको मध्यप्रदेश टूरिज्म, जिला प्रशासन एवं datcc के द्वारा इसका आयोजन किया जाता है ओर कोरोना त्रासदी के बाद यह आयोजन कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में फिर से शुरू किया गया है।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000248019-1024x576.jpg)
पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 का आगाज कॉर्निवाल से किया गया था। वही 3 जनवरी को सुबह 8 बजे साइकिलिंग में सैकड़ों पर्यटकों ओर प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लिया भाग लिया। सायकलिंग, हाट बाजार से शुरूु हुई जो चर्च, कैंट कार्यालय , पुलिस थाना , ओल्ड होटल, हवाई पट्टी, रीछगढ संगम टूर, राजेन्द्र गिरी, नालंदा टोला से होते हुए हाट बाजार में समाप्त हुई।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000248017-1024x768.jpg)
इसी दिन रात्रि 8 बजे सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने पचमढ़ी महोत्सव में शिरकत की और कार्यक्रमों का आनंद लिया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम की प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा से कार्यक्रम की शुरुआत हुइ। वहीं हास्य कवि हिमांशु बबंडर ने अपने हास्य मिश्रित कविता के अपने शब्दों से कार्यक्रम में समां बांधा और लोगो को खूब गुदगुदाया। दर्शक हिमांशु बवंडर के हास्य कविताओं से सराबोर हो गए।वहीं 4 जनवरी की सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुए पचमढ़ी रन में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रतिभागियों के साथ दौड़ लगाकर प्रदेश की जनता को महादेव की नगरी पर्यटन स्थल पचमढ़ी में आने का और उसकी प्राकृतिक सौन्दर्य का लुफ्त उठाने का न्येता दिया।
आज आर्मी बैंड द्वारा दी जाएगी प्रस्तुती पचमढ़ी महोत्सव के दूसरे दिन 04 जनवरी की शाम 06:45 बजे से सीएम राइज स्कूल पचमढ़ी के ग्राउंड में आर्मी बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।