सोहागपुर
संवाददाता:-शेख आरिफ
एफ.सी. फुटबाल क्लब एवं स्व, चंद्रभान सिंह चंदेल फुटबॉल क्लब के तत्वधान में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
सहयोगी संस्था:- स्व, डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान संस्कृतिक एवं खेल एकेडमी सोहागपुर।
सोहागपुर:- टूर्नामेंट कमेटी संयोजक जलज शर्मा, हफीज शाह एवं सचिव रवि उईके ने बताया की पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय प्रंगरण में 05/01/2025 दिन रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000248335-1024x461.jpg)
इस टूर्नामेंट में नर्मदापुरम जिले की जानी मनी टीमें नर्मदापुरम , पिपरिया , सोहागपुर , सिवनी मालवा, इटारसी, आदि टिमो मे हिस्सा लेंगी। फुटबाल टूर्नामेंट समिति ने जयराम रघुवंशी, दिलीप मिंज, ठाकुर हरगोविंद पुरबिया, हमीर सिंह चंदेल, बीके शर्मा, विजय अग्रवाल , जमील भाई पार्षद, गोलू अग्रवाल, शंकर लाल मालवीय, अख्तर खान, इन सभी अतिथियों का,पुष्पमाला पहना कर स्वागत सम्मान किया।
सभी आतिथियो ने पहले कॉलेज प्रंगरण में बने हनुमान जी के मंदिर पर पूजा अर्चना कर दोनों टीमों से परिचय कर मैच की शुरुआत कराई, पहलाजीत की शुभकामनाएं दी, पहला मैच पिपरिया वर्सेस होशंगाबाद गुरुकुल (ए) के मध्य खेला गया।
जिसमें पहले हाफ में दोनों टाइमे बराबर रही, दूसरे हाफ में शुरूआत के 10 मिनट में पिपरिया के सूरज राजपूत ने शानदार गोल किया और टिम को 1 – 0 से बढ़त दिलाई मैच के अंतिम समय में फिर से पिपरिया के सूरज राजपूत ने दूसरा गोल कर पिपरिया को जीत के लिये मजबूत कर दिया
इस प्रकार पिपरिया की टीम ने 2 – 0 से होशंगाबाद गुरुकुल (ए) से मैच जीत लिया। पूरे मैच में होशंगाबाद की टीम बेक फुट नजर आई । समाचार लिखे जाने तक टूर्नामेंट का दूसरा मैच इटारसी वर्सेस होशंगाबाद गुरुकुल (बी) के मध्य चल रहा था। जिसमें पहले हाफ में दोनों टीमे बराबर थी ।