सोहागपुर।
संवाददाता:- शेख आरिफ।
एफ सी फुटबॉल क्लब के द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गया पहला मैच पिपरिया और इटारसी के बीच खेला गया इटारसी 2-1 से जीती दूसरा मैच पिपरिया और सोहागपुर के मध्य खेला गया जिसमें सोहागपुर 5-0 से जीता। इस अवसर पर हरगोविंद पुरविया, कैलाश पालीवाल जी , अश्विनी सरोज, हमीर सिंह चंदेल, धर्मेन्द्र सराठे, जगदीश अहरिवार , शुभम मालवीय , आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।