सोहागपुर।
संवाददाता:- शेख आरिफ।
सोहागपुर/ स्टेट हाईवे 22 पर ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल के सामने एक अज्ञात वाहन ने हिरण को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही हिरण की मौत हो गई,
![](https://www.inkpressnews.in.net/wp-content/uploads/2025/01/1000258806-1024x768.jpg)
स्थानीय नागरिकों ने दी सूचना:-
स्थानीय नागरिको ने तत्काल हिरण की मौत की सूचना वन मंडल सामान्य सोहागपुर के रेंजर सुमित पांडे को दी,
पंचनामा/कार्यवाही
रेंजर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मृत हिरण का मौके पर पंचनामा बनाया। घटनास्थल से मृत हिरण को उठवा कर पोस्टमार्टम कराया एवं अंतिम संस्कार कराया मृत हिरण को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है।